
डेहरी ऑन सोन। आगामी विधानसभा चुनाव में डेहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे रोहतास ऑटो ई रिक्शा चालक सेवा यूनियन के जिला महासचिव सर्वेश पासवान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि डेहरी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सभी पार्टी के नेताओं ने अपने भ्रम जाल में फंसा कर लूटा है। अब समय आ गया है कि जनता नेताओं के भ्रम जाल को समझ चुकी है। उन्होंने डेहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा यदि जनता मुझे मौका देती है तो क्षेत्र के बेघर व झुग्गी झोपड़ी वालों को जमीन बंदोबस्त कर कर पक्का मकान, विधवा वृद्धा पेंशन ₹1500 सहित 28 विकास की योजनाओं का घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि नेताओं ने डेहरी की जनता को लूटा है। गरीबों के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किए गए। इलाज के बिना गरीब असमय ही मर जाता है। वह इस दिशा में कार्य करेंगे और बेरोजगारी दूर करने की ओर भी काम किया जाएगा। उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलना चाहिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!