
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। प्रख्यात टीबी रोग विशेषज्ञ व समाजसेवी डॉ. मुनेश्वर पाठक को उनके 21 वी पूण्य तिथि पर बुधवार को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधा सुमन अर्पित किया। न्यू डिलिया स्थित गोविन्दपुर हॉउस में हवन व पूजा कर श्रधासुमन अर्पित किया । मौके पर उपस्थित लोगो ने डॉ . पाठक के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।उनके द्वारा टी बी जैसे गंभीर बीमारी के निदान हेतु जगजीवन सेनेटोरियम के साथ महिला शिक्षा के विकास के लिए रमारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना कराया था । समाज के हरेक प्रगति में उनकी भगीदारी रही ।उन्होंने ऍफ़ सी आई ,केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अलावा लायंस क्लब के माध्यम से भी समाज का कार्य किया ।उनके निधन के बाद शहर में आई शुन्यता अब तक नही पाटा जा सका है। मौके पर जगजीवन सेनेटोरियम के सदस्य उपेन्द्र मिश्र,विनोद शर्मा, राम वचन, सन्तोष सिन्हा आदि मौजूद थे।