
सासाराम (रोहतास) ऑपरेशन सिंदूर के तहत हिंदू संगठन, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डेहरी कैनल रोड से लेकर थाना चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला। जिसका नेतृत्व डेहरी विधानसभा के पूर्व विधायक इं सत्यनारायण सिंह यादव ने किया सैकड़ो लोगों ने हाथ में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया मुख्य अतिथि रोहतास जिला भाजपा महामंत्री प्यारेलाल ओझा ने बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को कहां है कि गोली का जवाब गोला से दिया जाएगा मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष आरती गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय, अजय यादव, डॉ नवीन नटराज, नगर अध्यक्ष अशोक सोनी, सुनीता कुमारी, कन्हैया राम, उदय कुशवाहा, बबल कश्यप, संजय गुप्ता, सुनील कुशवाहा, श्रीकांत मिश्रा, कुंवर सिंह, रवि शंकर राय, धनंजय ठाकुर, विकास सिंह, रंग बहादुर सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!