
डेहरी ओन सोन। एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने अनुमंडल सभागार में अपने विदाई समारोह में शनिवार में शाम कहा कि एक दशक में अनुमंडल और शहर एक विकसित नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि यहां अलग तरीके का कार्यकाल रहा। मेरा जीवन बदला है ।केवल प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं व्यक्तिगत जीवन में काफी कुछ सीखने को मिला ।अपने कार्यकाल में मैंने आम जनों के लिए समस्याओं का आनस्पॉट निवारण किया ।जो भी शहर या गांव से लोग जिस उम्मीद को लेकर आते हैं उनकी समस्याओं का निदान किया गया।उन्हें हर संभव मदद किया । उन्होंने कहा कि सोन तटीय व कैमूर पहाड़ी के लोगों का तासीर ही अलग है ।यहां के लोग काफी अच्छे हैं और एक दूसरे का ध्यान रखते है।परिवार की तरह रहते हैं ।
जो भी आज जनों की ओर से सकारात्मक सुझाव आए उसको लाया गया ।उन्होंने कहा कि अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में काफी कुछ का प्रपोजल भेजा गया है। आने वाले एक दशक में पर्यटन व उद्योग लगेंगे।डेहरी अनुमंडल एक विकसित अनुमंडल बनेगा। डेहरी के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा डेहरी अनुमंडल सभागार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह का विदाई समारोह की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह तथा संचालन अरुण शर्मा के द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों ने इनके कार्यो की सराहना की।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह डेहरी थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार,
वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सह पूर्व मुखिया नन्द केश्वर सिंह,धनंजय शर्मा,संजय गुप्ता, बाल वाटिका विद्यालय के संचालक अनिल कुमार शर्मा,दारा यादव, राजद नगर अध्यक्ष धनंजय यादव , जदयू नेता दीपक शर्मा, रोहतास जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अखिलेश्वर कुमार सिंह,शोभा चंद्रवंशी, करणी सेना के पप्पू सिंह सिंह,बिक्रम कुमार,रवि वर्मा, कुमार ,जयनाथ वर्मा, जितेंद्र यादव, अमन कुमार, रंजन यादव, वरिष्ठ पत्रकार रवि कुमार, मदन कुमार,शमशेद खां, मनोज उपाध्याय सहित कई अन्य उपस्थित थे।