
डिजिटल टीम, नोएडा। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनके शहादत को याद किया। कार्यक्रम का आयोजन नोएडा महानगर कार्यालय के सभागार में हुआ। इस मौके पर नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद की वीरता, राष्ट्रभक्ति और बलिदान आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि इस देश के लिए शहादत देने वाले सैनिको के बलिदान के कारण सीमाएं सुरक्षित रही है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में जन्म लेने वाले अब्दूल हमीद ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान के नापाक इरादे को भांप उसे नाकाम कर दिया। इस दौरान बीजेपी के युवा नेता सय्यद अहसान अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान ने 1 सितंबर को “ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम” शुरू किया और पैटन टैंक अमृतसर भेजकर हमारे मातृभूमि को रौंदने की मंशा रखी। लेकिन वीर अब्दूल हमीद ने नापाक इरादे को पूरी तरह खत्म कर दिया। उनकी शहादत पूरे देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।