
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) कृषि विभाग आत्मा रोहतास द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय किसान चौपाल वर्ष 2025 चकन्हा पंचायत के बड़िहा दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह ने किसानों को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि 20 जून तक प्रत्येक किसानों को 2000 रुपये उनके खाते में दी जाएगी। लेकिन सभी कृषकों को ई केवाईसी अपडेट करना होगा। वही एटीएम अभिनव कुमार ने कृषि चौपाल में बताते हुए कहा के फार्मर रजिस्ट्री का कार्य चलाया जा रहा है। जिसमें किसानों को अपने नाम का स्वयं राजस्व रसीद होनी चाहिए वैसे स्थानीय 30 किसानों का फार्म रजिस्ट्री की गई प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय तिवारी ने बताया कि किसानों को पराली नहीं जलाना है इससे खेतों में मित्र कीट मर जाते हैं वहीं आग भी लगने का संभावना बनी रहती है वही मिट्टी जांच सभी राजस्व गांव से सात आठ किसानों का करना है अंत में सभी किसानों को कृषि विभाग का पत्रक वितरण की गई मौके पर ग्राम कचहरी पंच व प्रखंड 20 सूत्री सदस्य आनंद कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार सिंह, किसान सलाहकार रवि कुमार, वार्ड सदस्य गणेश पांडेय, पूर्व वार्ड सदस्य बबन राम, भोला पासवान समेत अन्य लोग शामिल हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!