
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी आन सोन रेलवे के मुख्य बुकिंग प्रवेक्षक रश्मि अग्रवाल के 36 वर्षों की सेवा उपरांत सेवानिवृत समारोह डालमियानगर के एक होटल में रविवार को आयोजित किया गया। पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि शहर की बेटी रश्मि अग्रवाल ने 36 वर्षों तक रेल की सेवा ही नहीं की बल्कि सामाजिकता का भी निर्वहन किया। रेलवे में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सेवानिवृत स्टेशन प्रबंधक एम एम पी सिंहा व दिनेश सिंह ने श्रीमती अग्रवाल के योगदान और सेवाओं को सम्मानित करना महत्वपूर्ण है।उनके उपलब्धियों की चर्चा की व उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया। समाजसेवी संजय सिंह,मजदूर नेता नागेश्वर सिंह,मुखिया देवानंद सिंह,ललित सिन्हा,संत शर्मा आदि ने रेलवे में तीन दशक से अधिक वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके योगदान हम सबों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।उम्मीद जताई कि वे अपने नए अध्याय में भी उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और हमें गर्व होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके पर उनके व्यवसाई पति बासुदेव हजारिका,पुत्र,पुत्रवधु,चिकित्सक बेटी समेत स्वजन व कई रेलकर्मी मौजूद थे। श्रीमती अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उनके साथ काम करने का अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय है। हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि वे हमें कभी-कभी अपनी सलाह और मार्गदर्शन से नवाजेंगे।