
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत ईकाई जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । एक दैनिक समाचार पत्र के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में कॉलोज की छात्रा आयुषी कुमारी , नेहा कुमारी, राजनंदनी कुमारी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया था। छात्राओं को नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में लड़किया सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। मौके पर साइकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कमलनयन सिंह,बर्सर प्रो फरीद आलम,प्रॉक्टर डॉ इफ़्तिख़ार अहमद ,प्रो नीलम पाल,मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया सिंह, मुख्य लेखपाल राधारमण सिंह , एनसीसी एएनओ सच्चिदानंद कुमार उपस्थित थे ।