
सात आरोपित गिरफ्तार
डेहरी आन सोन :अपराधियो व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के सात आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। एसपी रौशन कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों मे विविध मामले,हत्या के प्रयास,वारंटी, शराब तस्कर शामिल है। एसपी ने बताया कि छह लीटर देशी शराब, एक ऑल्टो कार जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को वाहन जांच अभियान में 34 हजार 500 रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई ।
2
गुरुपूर्णिमा पर महासकीर्तन
डेहरी आन सोन
श्री त्रिदंडी देव सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव का शुभारंभ बुधवार से अष्टयाम महासकीर्तन से होगा। गुरुवार को हवन,संकीर्तन पूर्णाहुति,आचार्य पूजन,गुरु परंपरा पाठ, कीर्तन, व्याख्यान आरती तथा मंगल प्रसाद वितरण होगा । आश्रम के महंत जगतगुरु रंगनाथाचार्य के अनुसार आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली है।
3
राष्ट्रीयव्यापी बैंक हड़ताल
डेहरी आन सोन
ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों के समर्थन में बुधवार को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल रहेगा।
पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन राज्यध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश कुमार के अनुसार उनकी मांगों में बैंकों में निजीकरण को रोकने, पर्याप्त भरती सुनिश्चित करने, आउटसोर्सिंग बंद करने, कॉर्पोरेट के बकाया ऋणों की तत्काल वसूली करने, ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करने, प्रतिगामी श्रम संहिताओं को लागू नहीं करने , ओपीएस बहाल करने, ट्रेड यूनियन के अधिकारों में हस्तक्षेप बंद करने समेत बैंक कर्मियों के लंबी मांगों के निराकरण शामिल है।
4
अनुमंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक
डेहरी आन सोन :
अनुमंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक शिवदर्श सिंह की अध्यक्षता में हुई ।संचालन जगदीश सिंह ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी है ।पेंशनरों की सुविधा में लगातार कटौती की जा रही है ।जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।उन्होंने कहा कि 2020 में कोरोना कल के समय 18 माह के रोके गए महंगाई भत्ते का भुगतान आज तक नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि आठवीं वेतन को लागू किया जाए ,पेंशनधारियों को 5 लाख तक की मुक्त सेवा चिकित्सा प्रदान किया जाए ,रेल किराया में रियायत दिया जाए जैसे मांगों को ले लगातार संघर्षरत है ।स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन करने पर भी विचार किया गया।
बैठक में भैरव राम ,राधा प्रसाद सिंह,सीताराम लाल ,कृष्ण प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किया।