
डिजिटल टीम, डेहरी।आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर के प्रांगण में डेहरी अनुमंडल एवं बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी का सम्मान समारोह स्कूल के निदेशक आनंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल जज अर्चना कुमारी, सब रजिस्टर योगेंश कुमार त्रिपाठी ,अंचलाधिकारी संजय कुमार मेहता ,निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, रोहतास जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम मूर्ति सिंह, स्कूल के निदेशक आनंद सिंह, तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस सम्मान समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम कर आये हुए अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।, सिविल जज अर्चना कुमारी ने बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना की साथ ही निदेशक आनंद सिंह को आये हुए अतिथि और अधिवक्ताओ ने जम कर तारीफ किया वरिष्ठ अधिवक्ता व रोहतास बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राममूर्ति सिंह ने कहा कि लोग पोलटिकल सभा कर नेताओ को बुलाने का काम करते है लेकिन आर एस के पब्लिक स्कूल के निदेशक आनंद सिंह ने अधिवक्ताओं को बुलाकर जो सम्मान देने का काम किया है इस कि तारीफ की जाए वो भी कम होगा हमारे समाज मे ऐसे महान सोच वाले और ब्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को जरूरत है, ताकि समाज मे समानता का भाव आ सके। इस सभा में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया साथ ही बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी तथा पदाधिकारी व सदस्यों को स्कूल के निदेशक आनंद सिंह ने गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी ने कहा कि शिक्षा के इस मंदिर में सम्मान पाना हमारे लिए गौरव की बात है। अधिवक्ताओं ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा। कार्यक्रम का संचालन रवि श्रीवास्तव ने किया।मौक़े पर आर एस के स्कूल के उप निदेशक रंजन कुमार सिंह, प्राचार्य राज नारायण सिंह, प्रिंसिपल शिक्षक प्राइवेट स्कूल एंड रास्ट्ररत्न एसोसिएसन के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष अरविंद भारती ,डीपीएस स्कूल निदेशक समीर कुमार, सोनराइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत कुमार वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप सिंह,अंगेश सिंह,गोपाल राम,मिथलेश सिन्हा, हरिद्वार सिंह, रामाकांत दूबे, रितेश कुमार, अजय कुमार अमरनाथ यादव, प्रकाश गोस्वामी ,समाजसेवी पंकज गुप्ता, रामनाथ पासवान रवि कुमार, प्रकाश गोस्वाम सहित काफी संख्या में अधिवक्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।