
डिजिटल टीम, डेहरी। सासाराम के विश्वकर्मा मोड बाजार समिति तकिया स्थित रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में एक समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रोहतास के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने तथा संचालन जिला प्रवक्ता अलख निरंजन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास जिला प्रभारी अशोक प्रजापति उपस्थित हुए ।
बैठक में रोहतास जिले के चार विधानसभा क्षेत्र करगहर दिनारा सासाराम और चेनारी मैं बूथ स्तर पर चल रहे बूथ कमेटी की समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि रोहतास जिला के सातों विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्तर अर्थात बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए आगामी 29 जून से 13 जुलाई तक पंचायत स्तर पर बैठक की जाएगी और बूथ कमेटी को सक्रिय कर
पार्टी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सशक्त किया जाएगा।
बैठक में बिहार राज्य नागरिक परिषद के नव मनोनीत सदस्यों तथा रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेताओं अमरेश चौधरी और महिला आयोग की सदस्या रजिया कामिल अंसारी को जिला अध्यक्ष रोहतास अजय सिंह कुशवाहा के द्वारा अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अमरेश चौधरी धनजी चौधरी और रजिया कामिल अंसारी पार्टी के पुराने अनुशासित और कर्मठ नेता है। बिहार राज्य नागरिक परिषद और महिला आयोग के सदस्य के रूप में उनके मनोनयन से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है इससे एक बात तय है की कार्यकर्ताओ पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एक समान ध्यान रखते हैं और पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले समर्पित कार्यकर्ता जरूर सम्मानित होते हैं। अमरेश चौधरी तथा धनजी चौधरी के बिहार राज्य नागरिक परिषद में और रजिया कामिल अंसारी के राज्य महिला आयोग में मनोनयन से रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड और भी मजबूत होगा तथा कार्यकर्ताओं में पार्टी के कार्यों को लेकर उत्साह बढ़ेगा। इसके लिए हम सभी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद और साधुवाद देते हैं और अमरेश चौधरी धनजी चौधरी तथा रजिया कामिल अंसारी के स्वर्णिम राजनीतिक भविष्य की मंगलकामना करते हैं।
इस क्रम में जिला अध्यक्ष रोहतास अजय सिंह कुशवाहा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को रोहतास जिले के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी तथा प्रत्येक पंचायत में कन्या विवाह भवन के निर्माण के लिए धन्यवाद और साधुवाद दिया तथा यह आशा जताया कि इस प्रकार के और लोक कल्याणकारी कार्य माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किए जाएंगे।
कार्यक्रम में संजय चंद्रवंशी प्रदीप रंजन संतोष शुक्ला बनारसी पटेल संगीता सिंह सिकंजय सिंह मनोज सिंह सुरेंद्र राम सिद्धेश्वर वर्मा धर्मेंद्र कुशवाहा प्रमोद महतो अजय कुशवाहा सहित कई अन्य उपस्थित थे।