
डेहरी आन सोन. सोन नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र से पानी का आवक सोमवार शाम को घटा है।ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र से इंद्रपुरी बराज पर 79 हजार 978 क्यूसेक पानी पहुंच रहा है ।जिसमें से 65 हजार 199क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। नहरों,शाखा नहरों व वितरणियों के अंतिम छोर तक पानी की आपूर्ति जारी है। जल संसाधन विभाग के अनुसार इंद्रपुरी बराज के 20 गेट खोलकर 65हजार 199 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा जा रहा है। उत्तरप्रदेश के रिंहद जलाशय से आज 6576 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। मध्य प्रदेश के बाणसागर से एक लाख 26 हजार 86 क्यूसेक पानी आज छोड़ा गया है।जिसे इंद्रपुरी बराज पर पहुंचने में एक सप्ताह का समय लगेगा। बराज से पश्चिमी संयोजक नहर में 11237 व पूर्वी संयोजक नहर में 4262 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
कहते है अधिकारी
जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग के कार्यपालक अभियंता भारती रानी के अनुसार इंद्रपुरी बराज पर पानी का आज जलस्तर घटने का सिलसिला जारी है।बाणसागर से एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी आज छोड़ा गया है।जिसे यहां पहुंचने में एक सप्ताह लगेगा।