
डिजिटल टीम, डेहरी। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के प्रांगण में भारतीय संस्कृति से संबंधित *संस्कृति ज्ञान महाभियान कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधकारिणी समिति के सचिव श्री लाल बिहारी, उपाध्यक्ष श्री महेंद्र ओझा, सदस्य श्री शशिभूषण प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार सिंहा,सरस्वती शिशु वाटिका के प्रधानाचार्य अनुज कुमार चौबे, जिला शारीरिक प्रमुख श्री वैभव कुमार एवं संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक श्री सर्वेश चंद्र मिश्र के द्वारा किया गया। संयोजक महोदय ने बताया कि इस अभियान के तहत संपूर्ण भारत में भारतीय संस्कृति से संबंधित संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें कक्षा तृतीय से द्वादश में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सम्मिलित किया जाएगा और उन्हें एक कक्षाशः संस्कृत बोधमाला नाम से पुस्तक दी जाएगी तथा अभिभावकों एवं प्रबुद्ध नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों आदि सभी के लिए प्रवेशिका परीक्षा के नाम से एक संस्कृति ज्ञान की पुस्तक से संबंधित परीक्षा ली जाएगी ।परीक्षा केवल नाम है ।अपने भारतीय संस्कृति की विशेष जानकारी सभी भारतीयों को हो इस उद्देश्य से महा-अभियान चल रहा है।इसमें विद्यालय से जुड़े सभी अभिभावक एवं उनसे संपर्कित अभिभावक, अपने विद्यालय के पूर्व आचार्यो एवं पूर्व भैया बहनों की उपस्थिति रही। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
पूर्व प्रधानाचार्य श्री जंगलेश प्रसाद चौरसिया जी ने कहा कि समाज के सभी लोगों को इसकी अति आवश्यकता है। इस अभियान में आगे बढ़कर इस सफल बनाना चाहिए। इसकी जानकारी सभी छात्रों को होनी चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा यह पुस्तक इस प्रकार संग्रहित की गई है कि प्रतियोगिताओं परीक्षाओं के लिए भी अति उत्तम साबित हो रहा है। तथा आसपास के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्राओं को सम्मिलित होना चाहिए । इसके लिए सभी को एक पंजीयन फॉर्म भरना होगा। पंजीयन फार्म विद्यालय में उपलब्ध है और इसके लिए विद्यार्थियों के लिए 50/- एवं अभिभावकों के लिए ₹60/- का शुल्क निर्धारित है। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।