
डेहरी आन सोन. रोहतास अमझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत केरपा पंचायत के अमरा गांव में एक 52 वर्षीय किसान की भूमि विवाद में बीते रात्रि चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई। मृतक की पहचान अमरा गांव निवासी एवं जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार के पिता पारसनाथ महतो के रूप में की गई है।
घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों के चप्पल, टॉर्च बरामद करते हुए गांव के ही एक युवक को हिरासत में ले पुछ ताछ कर रही है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमरा गांव निवासी एवं ऑटो चालक पारसनाथ महतो प्रतिदिन की भांति बीते रात्रि भी गांव से दक्षिण दिशा की ओर जिस भूमि पर विवाद चल रहा था ठीक वहीं पर अपना गौशाला बनाकर कर गौ सेवा करते थे और वही रात्रि विश्राम भी करते थे । बीते रात्रि अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद गोद कर उनके निर्मम हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी तब हुई जब गुरुवार की अहले सुबह उनकी पत्नी गौशाला साफ सुथरा करने वहां पहुंची तो देखा कि उनके पति खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े हुए हैं और वह रोते हुए दौड़ते अपने घर की ओर आई तब जाकर इस घटना की जानकारी गांव वालों को हुई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा अमझोर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक टॉर्च एवं एक चप्पल बरामद करते हुए गांव के ही बलराम महतो के पुत्र को हीरासत में ले पूछ तक कर रही है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा करा अंत परीक्षण हेतु सासाराम भेज दिया है ।
थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों का जल्द से जल्द गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जाएगा।