
अकोढी गोला (रोहतास) जिले में जहां ज्वेलरी की दुकान की चोरियां हो रही है वहीं जिले में ठगी की संख्या भी बढ़ी है। ताजा मामला दरिहट थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिहट गांव से हैं जहां पर एक व्यक्ति ने अपने आप को स्थानीय थाने की पुलिस बताकर एक ज्वेलरी की दुकान से सोने के गहने लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। काफी देर तक दुकानदार उस व्यक्ति का आने का इंतजार करता रहा जब वह व्यक्ति नहीं लौटा तब दुकानदार को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देते हुए आवेदक अर्जुन प्रसाद पिता राम जी प्रसाद ग्राम दरिहट की रहने वाले ने बताया कि मुख्य बाजार के समीप पायल बर्तन ज्वेलरी शॉप की दुकान है 14 तारीख की शाम को एक व्यक्ति दुकान पर आया और बोला कि उसका नाम मंटू कुमार है वह दरिहट थाने का पुलिसकर्मी है उसको अपने पत्नी को गहने दिखाने हैं यह कहकर वह सोने की अंगूठी लॉकेट और झुमका ले गया जिसका वजन 7 ग्राम 260 मि.ली. है. लेकिन काफी देर तक वह नहीं लौटा,थाने में पता करने पर पता चला कि उस नाम का कोई पुलिस थाने में नहीं है। लगभग 60000 के सोने के गहना के भागा।थाने में आवेदन देते हुए संबंधित कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि आवेदन मिला है मोबाइल नंबर के आधार पर तकनीकी जांच की जा रही है व्यक्ति का मोबाइल कभी बंद कभी चालू बता रहा है जल्द ही मामले का उद्वेदन होगा। उन्होंने क्षेत्र के दुकानदारों एवं आम लोगों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति आए बिना जान पहचान के तो पहचान पत्र देखे । किसी पर भरोसा नहीं करें किसी व्यक्ति के बारे में पूरी तरह जांच पड़ताल कर लें अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं।