
डेहरी आन सोन. सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में रोहतास पुलिस का सहयोग करें। एसपी रौशन कुमार के अनुसार
असंज्ञेय अपराध होने की स्थिति में नाम व पता न बताना बीएनएसएस-2023 की धारा – 39 के अंतर्गत गिरफ्तारी का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि सजग नागरिक बनें, पुलिस को सहयोग करें और कानून का सम्मान करें।
एसपी ने कहा कि यह प्रावधान किसी को बेवजह परेशान करने के लिए नहीं है, बल्कि यह पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करता है। अपराधी की वास्तविक जानकारी लेना इस धारा का उद्देश्य है। उन्होंने साइबर ठगी से बचने को सुझाव दिया है कि हर वायरल खबर सच नहीं होती। बिना जांचे-परखे कोई मैसेज, वीडियो या पोस्ट शेयर न करें।
अफवाहें फैलाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। सत्यता की पुष्टि करें, जिम्मेदार नागरिक बनें।