
डिहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वोट चोरी के खिलाफ मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर पटना में पदयात्रा के लिए मुकेश साहनी के आह्वान पर डेहरी विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष राजू चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो युवा कार्यकर्ता करीब दो दर्जन छोटी बड़ी गाड़ियों से पटना के लिए रवाना हुए। युवा जिलाध्यक्ष राजू चौधरी ने कहा कि हमारे पार्टी के सुप्रियो मुकेश साहनी निषाद समाज की शान है। उन्होंने हमारे समाज को जगाने तथा एक जुट होकर रहने का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर भरत चौधरी, दिनेश चौधरी, श्रवण चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, बाबू चौधरी,विजय गुप्ता, मिट्ठू चौधरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।