
नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025। सुकल्प फाउंडेशन द्वारा राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, जी-ब्लॉक, विकासपुरी में वार्षिक कार्यक्रम तरुणोन्मेष 2025 का आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक किया गया। इस वर्ष की थीम “नन्हें हाथ, बड़ा परिवर्तन” रही, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक और प्रेरित करना था।
मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता डॉ. सुरभि ने अपने संदेश में कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व हमारे दैनिक जीवन से ही शुरू होता है और प्रत्येक छोटा कदम परिवर्तन की तरंगें पैदा करने की क्षमता रखता है।
कार्यक्रम के दौरान “चेंजमेकर्स’ पाथवेज़: उद्देश्यपूर्ण करियर निर्माण” विषय पर एक विशेष पैनल चर्चा हुई। इसमें विशेषज्ञों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि नेतृत्व का आधार करुणा है और यह सतत परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व केवल नीतियों तक सीमित न रहकर प्रभावकारी साझेदारियाँ बनाने का अवसर है। वक्ताओं ने यह भी साझा किया कि समुदाय में किया गया छोटा-सा प्रयास भी बड़ा असर डाल सकता है और आज के युवाओं के लिए यह समय की मांग है कि वे अपनी ऊर्जा को नवाचार और सेवा की दिशा में लगाएँ।
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में रचनात्मक आइस-ब्रेकर गतिविधि “सोशल सुपरहीरो”, सामुदायिक उत्तरदायित्व विषयक विशेष कार्यशाला और “सोशल एक्शन पासपोर्ट” का शुभारंभ शामिल रहा। सोशल एक्शन पासपोर्ट के अंतर्गत छात्र आगामी तीन महीनों में किए जाने वाले अपने सामाजिक कार्यों का दस्तावेजीकरण करेंगे।
समापन सत्र में सुकल्प फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक श्री सुशील मिश्रा ने कहा कि आज के नन्हें हाथ ही कल के बड़े परिवर्तन को गढ़ेंगे। कार्यक्रम का समापन प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक और परिवर्तनकारी भूमिका निभाने की नई प्रेरणा प्रदान की।