डिहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के जमुहार के रहने वाले समाजसेवी परशुराम सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज ने कहा कि परशुराम जी ने सामाजिक तौर पर हर वर्ग में लोकप्रियता मिली। सब के साथ सुख दुख में खड़े रहते थे। मौके पर उनके पुत्र मां तारा चंडी धाम के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह उर्फ डिम्पू सिंह, समाज सेवी ऋषि सिंह के अलावा सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, सत्येंद्र सिंह, जदयू नेता अनिल सिंह, भाजपा नेता त्रिविक्रम नारायण सिंह, क्षत्रिय महासभा के मुनमुन सिंह,गोविंद नारायण सिंह, सुचित सिंह पप्पू, संतोष सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजकुमार सिंह ,रोहित राज राजपूत, संजय सिंह उर्फ बाला जी, सहित काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता तथा विभिन्न दलों के नेता,व पत्रकारों मौजूद थे।