
डिहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जनसुराज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , प्रखंड प्रभारी डेहरी डा शैलेश कुमार ने पार्टी से क्षुब्ध होकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार, प्रदेश अध्यक्ष को दिए गए त्याग पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं चेनारी विधानसभा में संभावित प्रत्याशी के रूप में आवेदन भी किया हूँ । मेरे द्वारा पूर्व में किए गए कामों का कोई महत्व नहीं है पार्टी में। जब पार्टी की नींव रखी गई थी तबसे खून पसीना एक कर के काम किया लेकिन जिला संगठन और चुनाव अभियान समिति ने इस बात को गंभीरता से कभी नहीं लिया। उन्होंने उल्टे मेरी छवि खराब करते हुए शीर्ष नेतृत्व को मेरे विरुद्ध लिखने और रिपोर्ट सौंपने का काम किया और जातिगत भेदभाव का शिकार भी हुआ। चूंकि मैं रजवार जाति से हूँ जो बिहार में सबसे पिछले पायदान पर खड़ा है । जबकि मैंने अपनी सारी वस्तु स्थिति पार्टी में रखने का काम किया । उन्होंने कहा कि जनसुराज में पूर्व में किए गए कार्यों का कोई मूल्यांकन और आकलन नहीं है इस कारण मैं पार्टी से आज खुद को अलग करने का फैसला किया है।