डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय ए प्लस किड्स जोन का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बुधवार को महाराणा गली पाली रोड स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने जम कर मस्ती की अहा टमाटर बड़े मजेदार., कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम.. , मेरी भी तो लिफ्ट करा दे.. सहित कई गानों के नृत्य पर आए हुए अभिभावकों एवं बच्चो ने खूब तालियां बजाई । प्री नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें राजस्थानी नृत्य, लावनी (महाराष्ट्रीयन नृत्य) सरस्वती वंदना, स्वागत गान सहित अनेक गानों पर बच्चों का प्रदर्शन को सभी ने सराहा। बच्चों को 100% उपस्थिति के लिए, अच्छे लेखन के लिए , अच्छे ड्रेस के लिए उपहार भी दिए गए।

प्रधानाचार्य सुतापा दास गुप्ता ने सारे शिक्षिकाओं को कार्यक्रम को सफल बनने के लिए शुभकामना दी एवं बच्चों के मेहनत को भी सराहा। कार्यक्रम में शिक्षिका आशा , ऋचा , सोनाली , अंजली , रिया , सोनी , रेणु , अंजु , कविता , लक्ष्मी , संगीता उपस्थित रहीं।
