हरिद्वार, 16 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिवालिकनगर नगरपालिका में भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल वशिष्ठ को पदेन सदस्य के रूप में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अतुल वशिष्ठ लंबे समय से भाजपा के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और हाल ही के निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार रहे।
उनकी नियुक्ति पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधायक चौहान ने कहा कि सांसद रावत द्वारा अतुल वशिष्ठ को प्रतिनिधि नियुक्त करने से क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ेगी।
नियुक्ति पर अतुल वशिष्ठ ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और रानीपुर विधायक आदेश चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने कर्तव्यों में पूरी मेहनत करेंगे और क्षेत्र के विकास कार्यों तथा आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रीता चमोली और प्रदेश ओबीसी मोर्चा महामंत्री राजबीर कश्यप सहित अनेक नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
