इटावा, 16 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार सिपाही हर्षित मलिक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया । सिपाही की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सिपाही यूपी के शामली जनपद का निवासी था और इटावा में डॉयल 112 में तैनात था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बसरेहर में डॉयल 112 की पीआरवी में तैनात सिपाही हर्षित मलिक की थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत कोकपुरा शाला के पास ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। सिपाही बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सिपाही को कुचल दिया जिससे सिपाही ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक सिपाही हर्षित मलिक पुत्र रामकुमार मलिक शामली जनपद के ग्राम सुनाना थाना कांधला क्षेत्र का निवासी था और 31 मई 2019 से इटावा जनपद में तैनात था। आज वह इटावा से बसरेहर की ओर ड्यूटी पर जा रहा था । जैसे ही वह बाइक से आईटीआई से कोकपुरा क्षेत्र में हाइवे पर पहुंचा तभी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही ट्रक के नीचे आ गया और कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। हादसे की जानकारी सिपाही के परिवारीजनों को दे दी गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह
