देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति, सी. पी. राधाकृष्णन के शनिवार को देहरादून में एक निजी संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके भ्रमण को देखते हुए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल और मार्ग की सघन जांच के लिए डॉग स्क्वाड और ऊंचे स्थानों की निगरानी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
जनपद देहरादून में प्रस्तावित उप राष्ट्रपति कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों की पुलिस लाइन में उच्चाधिकारियों की ओर से शुक्रवार काे ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों-कर्मचारियों को सजग एवं सतर्क रहकर ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) सुनील कुमार मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय िसंह देहरादून ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी स्थल पर निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व पहुंचें, आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि केवल पूर्व नामित व्यक्तियों को एंटी-सबोटाज जांच के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाए।
कार्यक्रम स्थल और मार्ग की सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वाड टीम, ऊंचे स्थानों और पानी की टंकियों की सघन जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। रूट के प्रभारी अधिकारी को मार्ग निरीक्षण कर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार मीणा, एसपी मुख्यालय राम चन्द्र राजगुरु, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल सहित वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल
