जगदलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर मनीष गर्ग ने शुक्रवार को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के अंतर्गत मतदाता सूची शुद्धिकरण हेतु प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवश्यक दस्तावेजों का भी गहन परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव अरविंद आनंद एवं छतीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोस्कर विलास संदीपन भी उपस्थित रहे। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय तथा तहसील कार्यालय जगदलपुर का निरीक्षण किया, जहां मौके पर प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा था।
सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर गर्ग ने ईआरओ एवं डीईओ लॉगिन के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रकरणों में आवेदकों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों का परीक्षण किया तथा उनके सत्यापन की प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने दस्तावेज अपलोड करने, जांच एवं निराकरण की संपूर्ण प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस, एसडीएम ऋषिकेश तिवारी एवं तहसीलदार राहुल गुप्ता उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा आयोग के दल को प्राप्त दावा-आपत्तियों की स्थिति, उनके निराकरण की प्रगति एवं अपनाई जा रही प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । आयोग के अधिकारियों ने मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए दस्तावेजों के सत्यापन एवं निराकरण प्रक्रिया को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
