-मेडिकल उपकरणों की अवैध बिक्री की सूचना पर की गई छापेमारी
-अवैध रूप से मेडिकल डिवाइस की बिक्री पर ड्रग्स कंट्रोल टीम की छापेमारी
गुरुग्राम, 16 जनवरी (हि.स.) ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई। वहां से बिना वैध लाइसेंस एवं आयात अनुमति के मेडिकल डिवाइस की बिक्री का खुलासा हुआ। जब्त किए गए मेडिकल उपकरणों की कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई गई है। शुक्रवार को ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी अमनदीप चौहान, डॉ. सुरेश कुमार व मुकेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।जानकारी के अनुसार पालम विहार एक्सटेंशन क्षेत्र में संचालित एक दुकान पर की गई, जहां बाहर से इंपोर्टेड कॉन्टेक्ट लेंस सहित अन्य मेडिकल डिवाइस की अवैध रूप से बिक्री किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि संबंधित दुकान पर बिना किसी वैध लाइसेंस और अनुमति के मेडिकल डिवाइस का व्यापार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए गठित टीम द्वारा निर्धारित स्थल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर राजू कुमार उपस्थित पाए गए। उनसे मेडिकल डिवाइस की बिक्री एवं आयात से संबंधित वैध लाइसेंस तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। वे कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच के दौरान बिना लाइसेंस के बिक्री के लिए रखे गए 20 प्रकार के मेडिकल डिवाइस, जिनकी कुल अनुमानित कीमत चार लाख 47 हजार 241 रुपये है, को नियमानुसार फॉर्म एमडी-35 के तहत जब्त कर लिया गया। ड्रग्स कंट्रोल विभाग द्वारा मामले में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुरेश ने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर
