मुर्शिदाबाद, 16 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 15 जनवरी को फरक्का रेलवे स्टेशन के सामने न्यू फरक्का ब्रिज के पास की गई।
एसटीएफ के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी 30 वर्षीय तिवारी कुमार और फरक्का थाना क्षेत्र के निवासी 45 वर्षीय सेंतु शेख के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान दोनों के पास से दो सात। एमएम कैलिबर के देशी पिस्तौल और चार खाली पिस्तौल के खोखे बरामद किए गए।
इस संबंध में एसटीएफ पश्चिम बंगाल मुख्यालय थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसटीएफ मामले की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को बिधाननगर स्थित एसीजेएम अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान अवैध हथियार तस्करी से जुड़े और भी अहम सुराग सामने आ सकते हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
