भाेपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में दूषित जल कांड के बाद इस मुद्दे को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेशव्यापी पदयात्रा की घोषणा की है। पीड़ित परिवारों के दर्द को साझा करने के लिए लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को इंदौर पहुँचकर प्रभावित परिजनों से मुलाकात करेंगे।
युवा कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार की विफल नीतियों और लापरवाही के चलते निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी शिवि चौहान ने शुक्रवार काे कहा कि सात दिन के अनशन के बाद अब यह संघर्ष शुक्रवार से पदयात्रा का रूप लेगा, जिसमें प्रदेशभर से कार्यकर्ता इंदौर पहुँचकर पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होंगे। सह प्रभारी रुपेश भदौरिया ने इसे केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि कानूनी और मानवीय मुद्दा बताते हुए कहा कि यात्रा के दौरान एफआईआर, एनएचआरसी शिकायत और पीआइएल जैसी कानूनी जानकारियाँ जनता तक पहुँचाई जाएँगी।
प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के अनुसार, पदयात्रा में कार्यकर्ता सफेद पटके और काले बैज पहनकर शोक और विरोध दर्ज कराएँगे। मीडिया चेयरमैन अभिज्ञान शुक्ला ने बताया कि यात्रा के दौरान गांव-गांव संवाद, जल परीक्षण और जल स्रोतों का ऑडिट किया जाएगा। संगठन ने साफ किया है कि न्याय और जवाबदेही तय होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
युवा कांग्रेस की माँगें —
1. मृतकों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवज़ा।
2. हाईकोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जाँच समिति।
3. जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ FIR और सख्त कार्रवाई।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
