
अमेठी, 16 जनवरी (हि.स.)। अमेठी जिले के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। वर्षों से प्रतीक्षित दीवानी न्यायालय के अपने भवन की आधारशिला कल रखी जाएगी। यह परियोजना न केवल न्यायिक व्यवस्था को मजबूती देगी, बल्कि जिले के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। दीवानी न्यायालय का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के मुख्य न्यायाधीश संयुक्त रूप से अमेठी दीवानी न्यायालय की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी के माध्यम से अमेठी में किया जाएगा, जहां जिला जज, जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
न्यायालय भवन का निर्माण कलेक्ट्रेट से कुछ दूरी पर स्थित बिशुनदासपुर ग्राम पंचायत में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की अयोध्या इकाई है। सरकार ने इसके लिए कुल 220.035 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 55 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। शिलान्यास के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। इसकी अंतिम समय सीमा 20 अप्रैल 2027 तय की गई है। इंटीग्रेटेड दीवानी न्यायालय परिसर में 17 आधुनिक कोर्ट रूम, 32 अधिवक्ता चैंबर, न्यायाधीशों के लिए 5 आवास और 1165 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। इस विशाल परिसर का निर्माण तमिलनाडु की कंपनी पी एंड सी द्वारा किया जाएगा।
इस न्यायालय के बनने से अमेठी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक वादकारियों को न्यायिक कार्यों के लिए सुल्तानपुर और रायबरेली जाना पड़ता था। नया भवन बनने के बाद अमेठी जिला न्यायिक रूप से पूर्णता की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी
