राजस्थान ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की थी तैयारी
हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले की सीआईए टीम ने आर्यनगर गांव के पास स्थित
एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी है। पुलिस को चकमा देने
के लिए तस्करों ने शराब की पेटियों को घरेलू सामान (पैकिंग) के बीच एक वाहन में छिपा
रखा था। बरामद हुई शराब की कीमत 1.90 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार सीआईए टीम के पीएसआई नवीन कुमार को आर्यनगर बस अड्डा पर गश्त
के दौरान इस अंग्रेजी शराब की सूचना मिली। सूचना के अनुसार गांव का कुलदीप नामक व्यक्ति,
जो किराए के गोदाम से अवैध शराब का धंधा करता है। वह अपनी पिकअप में घरेलू सामान के
नीचे शराब छिपाकर सप्लाई करने की फिराक में है। पुलिस जब गोदाम पहुंची तो आरोपी कुलदीप
गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी
कर कुलदीप और उसके साथी संदीप को धर दबोचा। जब पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो घरेलू
सामान की पैकिंग के बीच से कुल 45 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें 22 पेटियों
में कुल 264 बोतलें मिली है। पुलिस के अनुसार 19 पेटियों में 912 पव्वे और 4 अन्य पेटियों
में 192 पव्वे इसमें थे। जब्त की गई शराब की कुल बाजार कीमत लगभग एक लाख 90 हजार रुपये
आंकी गई है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी चुरू निवासी कुलदीप ने बताया कि पिकअप
उसकी पत्नी के नाम पर है। वह इस शराब को राजस्थान में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी
में था। दूसरा आरोपी भिवानी निवासी संदीप कमीशन पर शराब की पैकिंग और सप्लाई का काम
करता था। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
