उमरिया, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व क्षेत्र अंतर्गत धमोखर रेंज के पिपरिया बीट के कक्ष क्रमांक पी एफ 112 के वन क्षेत्र से लगभग 700 मीटर दूर ग्राम पुटपुरा के खेरवा हार में एक बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
बताया गया है कि इस बाघ शावक की मौत गुरुवार को हो गई थी और जिस जगह पर बाघ शावक की मौत हुई है वहां पर सेवानिवृत्त टीआई का खेत है और वो अपने खेत की सुरक्षा के लिए बैटरी चलित करंट लगाए थे।
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक डा अनुपम सहाय ने शुक्रवार को बताया कि शाम को धमोखर बफर रेंज अंतर्गत ग्राम पुटपुरा के खेरवा हार में एक बाघ शावक के मौत की सूचना मिली है तत्काल वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया और जांच कर रहा है, रात होने के कारण कल दिन में उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा तब उसके मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
गौरतलब है कि जनवरी माह में अभी एक बाघ शावक की मौत हो गई थी और एक वयस्क बाघ का शव रायपुर बीट में कुएं में मिला एव यह तीसरे बाघ की मौत हो गई वहीं एक बाघ शावक जो बाड़े से भाग गया था अभी भी लापता हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी
