धमतरी, 16 जनवरी (हि.स.)।छोटा हाथी वाहन से शराब की तस्करी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 30 पौव्वा शराब जब्त कर पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक साहू पेट्रोल पंप की ओर अवैध ढंग से शराब बिक्री के लिए शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल नगर पंचायत आमदी स्थित साहू पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर दो युवकों को छोटा हाथी वाहन में शराब रखकर तस्करी करते हुए पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपितों में एकमचंद कुर्रे 19 वर्ष और हुमन निर्मलकर 22 वर्ष ग्राम कंवर, थाना गुरूर व जिला बालोद निवासी है। आरोपितों के पास से 30 पौव्वा शराब व एक छोटा हाथी वाहन को जब्त कर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
