हल्द्वानी, 16 जनवरी (हि.स.)। बद्रीपुरा क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना का नैनीताल पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशों पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, नकदी और जमीन की रजिस्ट्री बरामद की है।
15 जनवरी 2026 को बद्रीपुरा निवासी दया नेगी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया था कि एक व्यक्ति किराएदार बनकर उनके घर आया और बातचीत के दौरान मौका पाकर घर से सोने-चांदी के जेवरात, करीब दस हजार रुपये नकद, साड़ियाँ और जमीन की रजिस्ट्री चोरी कर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने अभियुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा को बरेली रोड मेडिकल कॉलेज गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बाली, बिछुए, सिक्के, 8 हजार नगद, जमीन की रजिस्ट्री और लोहे का बक्सा बरामद किया है। आराेपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नैनीताल पुलिस नेआमजन से अपील की है कि अज्ञात व्यक्तियों को किराए पर रखने से पहले उनका पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
