कोलकाता, 16 जनवरी (हि.स.)। टिकट होने के बावजूद यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का अवसर नहीं मिला। शुक्रवार सुबह सियालदह उत्तर शाखा के बामनगाछी स्टेशन पर निर्धारित ठहराव के बावजूद सियालदह की ओर जाने वाली रानाघाट से चलने वाली वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेन स्टेशन पर बिना रुके आगे निकल गई। इससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन में सवार कई यात्री भी गंभीर परेशानी में पड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समय-सारिणी के मुताबिक सियालदह की ओर जाने वाली रानाघाट–सियालदह वातानुकूलित लोकल का बामनगाछी स्टेशन पर ठहराव निर्धारित था। सुबह करीब 25 यात्री टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। लेकिन ट्रेन आने के बावजूद बामनगाछी स्टेशन पर नहीं रुकी। इससे यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके, वहीं ट्रेन में बैठे जिन यात्रियों को बामनगाछी में उतरना था, वे भी उतर नहीं पाए। घटना के बाद आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन में तैनात रक्षक की लापरवाही के कारण ही यह ट्रेन बामनगाछी स्टेशन पर नहीं रुकी।
बामनगाछी स्टेशन अधीक्षक ननीगोपाल सरकार ने पूरे मामले की जानकारी सियालदह स्थित रेल नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद नियंत्रण कक्ष से निर्देश दिया गया कि बनगांव की ओर जाने वाली वातानुकूलित लोकल को बारासात स्टेशन पर रोका जाएगा। साथ ही बामनगाछी स्टेशन से वातानुकूलित लोकल का टिकट लेने वाले यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे अगली दत्तपुकुर जाने वाली लोकल ट्रेन से बारासात पहुंचे और वहां से बनगांव की ओर जाने वाली वातानुकूलित लोकल में सवार हों।
उधर, ट्रेन में सवार जिन यात्रियों को बामनगाछी स्टेशन पर उतरना था, उन्हें मजबूरन बारासात स्टेशन पर उतरना पड़ा और वहां से वापस बामनगाछी लौटना पड़ा, जिससे उन्हें अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेल सूत्रों के अनुसार, बामनगाछी स्टेशन पर ट्रेन के नहीं रुकने के कारणों की जांच की जा रही है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष एवं यात्री नागरिक समिति के सदस्य बाकिबुल्ला सरदार बामनगाछी स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर रेलवे के महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष लिखित शिकायत दी जाएगी। साथ ही वातानुकूलित लोकल ट्रेनों के लिए मासिक यात्रा टिकट की सुविधा शुरू करने की भी मांग की जाएगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
