मुरादाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मण्डल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मंडल रेल चिकित्सालय , उत्तर रेलवे मुरादाबाद में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ज़ाइडस दवा कंपनी के सहयोग से आज इस शिविर में लगभग 100 रेलवे लाभार्थियों का फाइब्रो स्कैन किया गया।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि जाँच के दौरान जिन मरीजों में यकृत (लीवर) संबंधी किसी प्रकार की असामान्यता पाई गई, उन्हें मंडल रेल अस्पताल के दवा काउंटर के माध्यम से निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं कुशल वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर के आयोजन में चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
