पौड़ी गढ़वाल, 16 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस लाइन पौड़ी में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और पुलिसिंग की गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए। बैठक में बीते माह जनपद में घटित अपराधों की गहन समीक्षा करते हुए अपराध प्रवृत्ति, गिरफ्तारी की प्रगति, यातायात व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, नशा उन्मूलन अभियान, बीट पुलिसिंग, लंबित जमानत व गैर-जमानती वारंटों की तामिली सहित प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना, अपराधियों पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही और जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अपराध नियंत्रण हेतु चेकिंग, गश्त एवं सत्यापन अभियान को सशक्त बनाने के निर्देश दिए। कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आगामी 7 दिवस का विशेष अभियान संचालित करें।
इस अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में स्थित बैंक, ज्वैलरी शॉप, प्रमुख दुकानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करे। एसएसपी ने जनपद में आयोजित किए जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रमों को केवल औपचारिकता तक सीमित न रखते हुए उन्हें उद्देश्यपूर्ण, प्रभावी बनाया जाए। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।
बैठक में दिसंबर माह में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा, सीएफओ राजेंद्र खाती, अभियोजन अधिकारी राजीव डोभाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह
