कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)।
कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ठंड का असर तेज हो गया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता घटकर 199 मीटर से 50 मीटर तक रह सकती है।
दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। हुगली, उत्तर 24 परगना, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, नदिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में दृश्यता घटकर 50 मीटर तक आ सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्यभर में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है। उत्तर और दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले तीन दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद के तीन दिनों में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
शुक्रवार को दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे कम रहा। हालांकि, उत्तर बंगाल के अन्य शहरों को पीछे छोड़ते हुए बीरभूम का श्रीनिकेतन ठंड की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया, जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
अन्य प्रमुख स्थानों में कल्याणी में 8.4 डिग्री, झाड़ग्राम में 8.8 डिग्री, बांकुड़ा में 8.6 डिग्री, आसनसोल में 9.8 डिग्री, कलाईकुंडा में 9.6 डिग्री, मेदिनीपुर में 9.1 डिग्री और उलूबेड़िया में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
इसके अलावा दीघा में 10.1 डिग्री, कैनिंग और बहरमपुर में 10 डिग्री, पानागढ़ में 10.3 डिग्री, पुरुलिया में 10 डिग्री, बैरकपुर में 10 डिग्री और सिउड़ी में 10.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। वहीं कलिम्पोंग में तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया।
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय सतर्क रहने तथा घने कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर
