
पश्चिम मेदिनीपुर, 16 जनवरी (हि. स.)। जिले के बेलदा थाना अंतर्गत केशियाड़ी मोड़ रेलगेट इलाके में शुक्रवार दोपहर एक रेल दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलदा के मोहम्मदपुर निवासी महादेव घोड़ाई (18) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महादेव शुक्रवार दोपहर को मछली पकड़ने वाला जाल लेकर बेलदा-केशियाड़ी मोड़ स्थित 24 नंबर रेलगेट के पास रेल लाइन से सटे एक खाल (नहर) में गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चल रहा था, तभी अचानक तीसरी लाइन पर एक ट्रेन आ गई। महादेव को संभलने का मौका नहीं मिला और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की असामयिक मृत्यु से मोहम्मदपुर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के पास मछली पकड़ने की लापरवाही के कारण एक उभरता हुआ जीवन समाप्त हो गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
