भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने शुक्रवार को तीन करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से 2.60 किलो मीटर लम्बे खैरी, मड़ला एवं अदौल्या पहुंच मार्ग का भूमि-पूजन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस स्थल को इस प्रकार विकसित किया जाए कि आसपास के गांवों से लोग यहां विवाह-समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। शासन तथा जनसहयोग से जो भी संभव होगा, उसमें पूरा सहयोग दिया जाएगा, जिससे यहां गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ विकास कार्य हो सकें। आसपास के 10–15 गांवों से बड़ी संख्या में लोग इस मेले में आते हैं, जिससे मेले की भव्यता और अधिक बढ़ जाती हैं।
राज्य मंत्री पटेल ने कहा लगातार विकास कार्यों के सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। विधायक श्री जयंत कुमार मलैया द्वारा प्रदत्त 3 लाख रुपये की राशि से चबूतरे के चारों ओर टाइल्स एवं पत्थर लगाये गये। इसी क्रम में शीघ्र ही यहां चादर एवं शेड का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा पूर्व में मेले के दौरान अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी और लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक जयंत मलैया द्वारा सड़क स्वीकृत कराई गई है, जिससे अब ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। साथ ही, बायपास मार्ग के निर्माण का भी प्रयास किया जा रहा है, जिससे भारी वाहन गांव के बाहर से ही निकल सकें और आवागमन सुचारू बना रहे।
कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक मलैया ने मकर संक्रांति पर बुजुर्गों, विभिन्न गांवों से आए किसान भाइयों, बहनों एवं बेटियों को हार्दिक शुभकामनाए दीं। विधायक श्री मलैया ने कहा बुंदेलखंड क्षेत्र में यह पर्व विशेष उत्साह और परंपरागत तरीके से मनाया जाता है। उन्होंने मेले के आयोजन एवं विकास से जुड़े कार्यों का श्रेय राज्यमंत्री पटेल को देते हुए कहा कि जिन कार्यों की पहले चर्चा की गई थी, वे सभी उनके प्रयासों से संभव हो पाए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
