पूर्णिया, 16 जनवरी (हि.स.)। पूर्णिया जिले के भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या–6 मुशहरी टोला में शुक्रवार को दो वर्षीय मासूम बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक बच्ची निधि कुमारी है, जो मधेपुरा जिले के महुआ सिंगारपुर गोढ़ीयारी टोला निवासी अखिलेश सिंह की पुत्री थी। निधि अपने माता-पिता के साथ भवानीपुर स्थित अपने ननिहाल आई हुई थी।
परिजन के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर घर के सभी सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। इसी दौरान मासूम निधि खेलते-खेलते आंगन से बाहर निकल गई और घर के दरवाजे पर बने पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ी। किसी को भनक तक नहीं लगी और कुछ ही पलों में वह पानी में डूब गई।
कुछ समय बाद जब परिजन बाहर निकले तो बच्ची को पानी में डूबा देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्ची को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. एस. के. चौधरी ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक बीरेंद्र कुमार नट पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
इस हादसे के बाद ननिहाल में कोहराम मचा हुआ है। मासूम की मौत से परिजन सदमे में हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह
