
देवरिया, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गुरुवार देर रात को सुरौली और मदनपुर थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने शुक्रवार के बताया कि पुलिस टीम पकड़ी बाजार क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम सुकईपुरा से ठाकुरदेवा पुल की ओर एक बदमाश मोटरसाइकिल से आ रहा है।
सूचना पर पुलिस ने दो टीमें गठित कर घेराबंदी की। कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा, लेकिन बाइक फिसलने से गिर पड़ा और पैदल भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मदपुर थाना क्षेत्र के बभनी बेलवनिया निवासी मन्टू यादव उर्फ अपराधी के रूप में हुई है। उसके पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक हीरो होंडा सीडी-100 मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त पर आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना में दर्ज मुकदमे के संबंध में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके विरुद्ध देवरिया व आजमगढ़ में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।————-
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक
