नोएडा, 16 जनवरी (हि.स.)। नोएडा के सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में लंबे समय तक शवों को सुरक्षित रखने के लिए एक कंपनी के सीएसआर फंड द्वारा 14 डीप फ्रीजर लगाए गए हैं। इससे लावारिस शवों को काफी दिनों तक रखने में काफी सहूलियत होगी।
गौतम बुद्ध नगर के डिप्टी सीएमओ जैसलाल ने आज बताया कि एक कंपनी ने सीएसआर फंड के तहत 14 डीप फ्रीजर पोस्टमार्टम हाउस में लगवाए हैं। इन्हें चालू कर दिया गया है। 14 डीप फ्रीजर लगने के बाद अब पोस्टमार्टम हाउस में डीप फ्रीजर की संख्या 20 हो गई है। गर्मियों में डीप फ्रीजर की कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई मामलों में मृतक के परिजन शहर से बाहर रहते हैं और उनके आने में समय लग जाता है जबकि कई बार लावारिस शव पुलिस को मिलते हैं, जिन्हें कुछ दिनों तक सुरक्षित रखना पड़ता है। पहले लावारिस शवों को पोस्टमार्टम हाउस में ऐसे ही रखा जाता था, जिसकी वजह से काफी बदबू फैलती थी, तथा शव खराब हो जाते थे। अब डीप फ्रीजर के लगने से काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इनको सुचारू रूप से चलाने के लिए रखरखाव की भी व्यवस्था की गई है।
————–
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी
