बाराबंकी, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित बहेलोलिया पुरवा मजरे बहलोलपुर के पास खेतों के किनारे पिछले दो दिनों से एक जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। कुछ पदचिन्ह भी मिले हैं।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर अल्पना पांडेय ने वन कर्मियों को भेजकर सरसों के खेत में मिले पगचिह्नों के फोटो लिए और मिट्टी के नमूने एकत्र कराए ताकि जानवर की पहचान की जा सके। रेंजर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह कोई जंगली जानवर प्रतीत होता है । ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पुलिस रेस्क्यू चला रही हैं।
————–
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
