जगदलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डे ने आज शुक्रवार को जिला पदाधिकारियों, मोर्चा के अध्यक्षों एवं मंडल प्रभारियों की आवश्यक बैठक ली। भाजपा जिला कार्यालय में आहूत बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने एवं बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डे ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं मंडल प्रभारियों को संगठन की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा की ताकत उसका अनुशासित एवं सक्रिय कार्यकर्ता है । उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि वे समन्वय के साथ क्षेत्र में निरंतर जनसंपर्क बनाए रखें तथा पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाएं।
बैठक में मंडल स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया । साथ ही संगठन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया गया। जिले की महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से योगेन्द्र पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, परिसराम बेसरा, नरसिंह राव, प्रदीप देवांगन, रामकुमारी यादव, ललिता बघेल, लखीधर बघेल, सुब्रतो विश्वास, नारायण सिंह ठाकुर, खीतेश मौर्य, किरण सेन, रोहित त्रिवेदी, राजपाल कसेर, विपिन मालवीय, आलोक अवस्थी, कृष्ण कुमार शुक्ला, दिनेश केजी, सुरेश मिश्रा, योगेश सिंह ठाकुर, माहेश्वरी ठाकुर, नीलाम्बर सेठिया, यजुयेन्द्र सिंह, मनोहर सेठिया व अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
