चित्तौड़गढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले में गुरुवार रात को उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र में नरधारी के पास भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार जानों की मौत हो गई। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आ रही कार नरधारी गांव के पास मवेशी को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर डिवाइडर कूद दूसरे लेन पर चली गई। यहां सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। पुलिस ने मृतकों के शव जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाए है, जिनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। कार सवार में एक 8 साल के बालक की जान बच गई, उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।
भदेसर पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रात करीब दो बजे भादसोड़ा पुलिस थाने पर हादसा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद भादसोड़ा थानाधिकारी महेंद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। यहां जांच की तो सामने आया कि एक कार चित्तौड़गढ़-उदयपुर लेन पर कंटेनर में घुसी हुई थी। जांच की तो सामने आया कि कार में चार-पांच लोग सवार थे। यह सभी उदयपुर की तरफ से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। इस दौरान भादसोड़ा थाना इलाके में नरधारी के पास मवेशी को बचाने के प्रयास में कार संतुलित हो गई। कार डिवाइड कूद कर दूसरे लेन पर चली गई, जहां चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रहे कंटेनर में घुस गई। हादसे के बाद अन्य वाहन चालकों तथा पुलिस ने कार सवार लोगों को संभाला। इन्हें चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय भेजा गया। इनमें से कुछ की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। भदेसर पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में चित्तौड़गढ़ के सिंधी कॉलोनी प्रताप नगर निवासी रिंकेश पुत्र (46) पुत्र राजकुमार नानवानी, इसकी पत्नी सुहानी (44) के अलावा रजनी (60) पत्नी मनोज नानवानी तथा इनके एक रिश्तेदार इंदौर निवासी हीरानंद (74) की मौत हो गई। इन सभी के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं। हादसे में कार में सवार रिंकेश का पुत्र वैभव (08) घायल हो गया। इसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कर लिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ही वाहनों को जप्त कर लिया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करेगी। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि यह सभी उदयपुर कार में सवार लोग उदयपुर एक विवाह समारोह में गए थे। चित्तौड़गढ़ वापसी के दौरान यह हादसा हो गया।
समाज के लोगों में शोक की लहर चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर इलाके में सिंधी कॉलोनी है, जहां समाज के लोगों एवं परिजनों को हादसे की सूचना शुक्रवार सुबह मिली तो इनमें शोक छा गया। समाज के कई लोग एवं रिश्तेदार उनके घर पर पहुंचना शुरू हो गए। बताया गया कि रिंकेश की चित्तौड़गढ़ में रेलवे स्टेशन के निकट किराने की दुकान है। इधर जानकारी में सामने आया कि नरधारी के यहां पर पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। गत दिनों भी एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में भी तीन-चार लोगों की मौत हुई थी। कार की गति इतनी तेज थी कि इंजन ही बाहर निकल कर सर्विसलेन पर उछल गया था।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मौके पर एक मवेशी अचानक सड़क पर आ गया था। ऐसे में कार चला रहा रिंकेश संतुलन खो बैठा। कार भी बैल से टकरा गई थी। बाद में दूसरे लेन पर चली गई। इस हादसे में कार की टक्कर से बैल की भी मौत हो गई।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल
