फिरोजाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत करहल रोड पर शुक्रवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल सवार मैनपुरी के युवक व बालिका की मौत हो गई। जबकि युवक की साली घायल है। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
जनपद मैनपुरी ने थाना बरनाहल क्षेत्र के इकहरा निवासी मुकेश नागर (40), पुत्र रघुनाथ सिंह फरिहा कोटला निवासी अपनी साली राधा देवी (38) पत्नी स्व. दिनेश के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से साथ कहीं जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर राधा की पुत्री प्रज्ञा (12) भी बैठी थी। जैसे ही मोटरसाइकिल थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल रोड पर ग्राम शेरपुर के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने मुकेश व बालिका प्रज्ञा को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल राधा देवी को तत्काल सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सक ने नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद राधा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी है।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। हादसे में मुकेश और बालिका प्रज्ञा की मृत्यु हुई है, जबकि एक महिला घायल है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़
