कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के शिवराजपुर स्थित नेवादा दरिया टोल प्लाजा पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। शनिवार को शुरू हुई छापेमारी रविवार को भी चलती रही, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। आयकर (आईटी) विभाग की टीम टोल प्लाजा से जुड़े आय-व्यय के दस्तावेजों के साथ-साथ डिजिटल रिकॉर्डों की भी गहन जांच कर रही है।
तीन गाड़ियों में पहुंचे आयकर अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने टोल प्लाजा परिसर को अपने नियंत्रण में लेकर हर स्तर पर छानबीन शुरू कर दी। टीम द्वारा कार्यालय कक्ष, सर्वर सिस्टम, लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों और कम्प्यूटर डेटा को खंगाला जा रहा है। अधिकारियों ने कर्मचारियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई है।
जानकारी के अनुसार नेवादा दरिया टोल प्लाजा का संचालन बीआर गोयल फर्म द्वारा किया जा रहा है। यह कंपनी सड़क निर्माण समेत कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है। इसी कड़ी में देश के विभिन्न राज्यों में भी इस फर्म के कार्यालयों पर आयकर विभाग द्वारा एक साथ छापेमारी की गई है।
हालांकि छापेमारी के दौरान टोल संचालन सामान्य रूप से जारी रहा और टोल से गुजरने वाले वाहनों पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा। आयकर टीम द्वारा एक-एक रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है और सभी दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है, लेकिन काेई भी अधिकारिक बयान अधिकारियाें द्वारा नहीं दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप
