देहरादून, 18 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से रविवार को लोक भवन में उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने मुख्य सचिव से राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर जानकारी ली। भेंट के दौरान राज्यपाल ने राज्य में संचालित प्रमुख विकास योजनाओं, प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय
