इंदौर, 18 जनवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत को 41 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर कोई वनडे सीरीज जीती है। खास बात यह भी रही कि होल्कर स्टेडियम में भारत को वनडे क्रिकेट में पहली हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 219 रनों की शानदार साझेदारी की। मिचेल ने 137 रन और फिलिप्स ने 106 रनों की शतकीय पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 337 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही और 71 रन तक चार विकेट गिर गए। विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए 124 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से लगातार समर्थन नहीं मिला। नितीश कुमार रेड्डी (53) और हर्षित राणा (52) ने जरूर संघर्ष किया, पर टीम 296 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली, जबकि विराट कोहली का 54वां वनडे शतक भी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हो सका।
——————-
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय
