गुवाहाटी, 18 जनवरी (हि.स.)। रायजर दल के नेता अखिल गोगोई ने रविवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को खुली राजनीतिक चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली और दिसपुर में बैठकर बयानबाजी करने से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने गौरव गोगोई से धुबड़ी के बिरसिंग जरुवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक ताकत आजमाने की अपील की।
अखिल गोगोई ने आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जमीनी राजनीति में उतरकर ही असली नेतृत्व साबित होता है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने का साहस ही किसी नेता की वास्तविक पहचान है।
रायजर दल नेता ने यह भी घोषणा की कि यदि कांग्रेस 23 अल्पसंख्यक बहुल विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारती है, तो उनकी पार्टी वहां “मैत्रीपूर्ण मुकाबला” करेगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा और उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना रायजर दल का उद्देश्य है।
———
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश
